न्यूज़ सुनें....
|
आगर मालवा….
दीपावली पर्व पर आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध पांडवकालीन सिद्धपीठ पीतांबरा मां बगलामुखी मंदिर में भी दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर में विशेष आकर्षक साज-सज्जा की गई व मंदिर परिसर में 2100 दीपक जलाकर मंदिर को जगमग किया गया।
माता रानी को लाल रंग की चुनर ओढ़ाई जाकर गर्भगृह को आकर्षक पुष्पों से सजाया गया। माता के इस मंदिर में यहां माता त्रिशक्ति के रूप में विराजमान हैं। मध्य में मां बगलामुखी, दाएं मां लक्ष्मी व बाएं मां सरस्वती हैं। इसलिए यहां बड़ी संख्या में दीपावली पर्व पर भक्त माता के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचते हैं। भक्तों ने माता की महाआरती कर क्षेत्र की समृद्धि मांगी।


बगलामुखी माताजी फोटो सौजन्य- पंडित मुकेश शर्मा “गुरु”, नलखेड़ा….
Disclaimer: This story or news is brought from a computer program from news portals elsewhere on this platform and here it is clarified that it is not created or edited by jsamachar.com. This news has been taken from the publisher bhaskar.com and full credit for this news is given to him….