न्यूज़ सुनें....
|
खरगोन….
थाने चौकी में सुनवाई नहीं होती है। पीड़ा को लेकर राष्ट्रीय सरपंच संघ की जिला इकाई के प्रतिनिधियों ने 50 से ज्यादा सरपंचों के साथ एसपी धर्मराज मीणा से मुलाकात का समस्या बताई। उन्होंने थाने चौकियों को सर्कुलर जारी कर विवाद और आपराधिक मामलों में उनकी बात सुनने और सम्मान पूर्वक व्यवहार का आग्रह किया। उन्होंने मर्दाना की महिला सरपंच को चांटा मारने के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत भी की। एसपी ने सरपंचों को निष्पक्षता से काम कर कानून पालन में मदद करो, पुलिस भी साथ है।
एसपी ने सरपंचों से वन टू वन चर्चा की
एसपी धर्मराज मीणा ने सरपंच प्रतिनिधियों के साथ वन टू वन बातचीत की। उन्होंने कहा, अपराधिक गतिविधियों को रोकने में पुलिस आपके साथ है। पुलिस को भी आपसे मदद चाहिए कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में CCTV कैमरे लगाएं। ग्राम पंचायत के आसपास हो रही आपराधिक गतिविधियों की निष्पक्षता के साथ पुलिस को सूचना दो। ओवरलोडिंग और अन्य मामलों की वीडियो बनाकर तथ्यों के साथ शिकायत करो। जिससे मिल जुलकर अपराध मुक्त समाज बनाया जा सके।