न्यूज़ सुनें....
|
तिरंगा लहराकर जताई खुशी….
क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की शानदार जीत पर मध्यप्रदेश में जश्न का माहौल है। भोपाल, उज्जैन, इंदौर, गुना, नर्मदापुरम समेत प्रदेशभर में क्रिकेट फैंस ने जमकर आतिशबाजी की। एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और तिरंगा लहराकर जीत की खुशी का इजहार किया।



कुछ ही देर बाद युवाओं का हुजूम दोपहिया वाहनों पर जीत की खुशियों में सड़कों पर उतर आया। कई युवा हाथों में तिरंगा लिए राजबाडा पहुंचे और भारत की जीत के नारे लगाए। इस दौरान वहां भी जमकर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गई।

जीत के जश्न का यह माहौल राजबाडा ही नहीं बल्कि आसपास के बाजारों में भी खासा देखा गया। ढोल-ढमाकों के साथ युवा अपने साथियों को कंधे पर उठाकर नाचते-गाते रहे। कई युवक युवतियां खिलाड़ियों की टी शर्ट में पहुंचे और जश्न मनाया।






खास बात यह कि इन दिनों चुनावी माहौल है। ऐसे में पुलिस जवान हर प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में जुट गए जबकि राजबाडा पर काफी भीड़ रही। यहां पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कई जगह ढोल-नगाड़े की थाप पर लोगों ने डांस भी किया। कई जगह चौराहों पर मैच देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी। सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की गई थी।
बता दें कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 8वीं बार हराया है। भारत ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी।
भारतीय टीम ने 192 रन का टारगेट 30.3 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की पारी खेली। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की। 19 रन देकर 2 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। पाकिस्तान की टीम 42.4 ओवर 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।