इंदौर….
उषानगर स्थित गजासीन शनि धाम में 14वें स्थापना महोत्सव एवं महामंडलेश्वर दादू महाराज के जन्मोत्सव का धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शनि भगवान की कृपा से व्यक्ति उत्तरोत्तर प्रगति को प्राप्त करता है।
प्रसिद्ध सीरियल साईं बाबा में साईं बाबा का रोल निभाने वाले अभिनेता मुकुल नाग ने कहा कि शनि भगवान की कृपा से व्यक्ति उत्तरोत्तर प्रगति को प्राप्त करता है, शनि देव से डरे नहीं, शनिदेव सबका कल्याण करते हैं ऐसा हमारे पूज्य गुरुदेव ने हमको बताया है और ऐसे ही गजासीन शनिदेव से हमको मिलाया है और हमारे सभी शनिदेव के प्रति भ्रांतियों को दूर करा है।
धाम के मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि कु. आकांक्षी कौशल द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद देशभर से आए विशिष्ट अतिथियों और सेलेब्रिटीज का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
प्रसिद्ध हस्तियों का हुआ सम्मान….
समारोह में मुंबई और देशभर के विभिन्न भागों से आए सेलेब्रिटीज ने अभिनंदन पत्र, शाल, श्रीफल, माला और गिफ्ट हैंपर देकर साधु महाराज का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर हस्तियां रंजन कुमार सिंह, नागिन, जोधा अकबर जैसे सीरियल्स के निर्देशक, डॉ. भूपेंद्र सिंह राठौड़, मोटिवेशनल स्पीकर और अमेजन बेस्टसेलिंग लेखक, अभिनेता मुकुल नाग, दूरदर्शन के श्री कृष्ण सीरियल में सुदामा और शिर्डी के साईं बाबा में साईं बाबा का किरदार निभाने वाले, बनवारीलाल झोल, कपिल शर्मा शो और 35 से अधिक फिल्मों के प्रसिद्ध हास्य कलाकार, कृष्ण भट्ट, संघर्ष, मिशन मंगल जैसी फिल्मों के अभिनेता, ज्ञान सिंह बघेल, विमुक्त और अर्ध घुमंतू जनजाति महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीरेंद्र लालावत, गोल्डन मैन और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, राकेश सैनी, वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक स्टंटमैन, जैकी वाधवानी, मंकी मैन के नाम से प्रसिद्ध युवा अभिनेता, डॉ. विजय डी बजाज, कुशल वक्ता और अवॉर्ड शो आयोजक, गजानंद राजपूत, अभिनेता और मार्शल आर्ट्स विशेषज्ञ एवं अभिनेता विशाल कुशवाह का सम्मान भी किया गया।
पुस्तक विमोचन और डॉक्टरेट उपाधि….
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर दादू महाराज ने अपने पूज्य पिताजी पर आधारित पुस्तक का विमोचन अतिथियों के साथ किया। इस अवसर पर विधायक मालिनी गौड़ और विधायक गोलू शुक्ला ने दादू महाराज को अमेरिका की इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदत्त डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। विधायक मालिनी गौड ने कहा कि महामंडलेश्वर डॉ. दादू महाराज मेरी विधानसभा की शान है, महाराज श्री के कारण ही हम शनि महाराज के चरणों में आज वंदन कर रहे है।
समापन दिवस पर यज्ञ की पूर्णाहुति होगी….
महोत्सव के अंतिम दिन प्रातः 8:00 बजे से यज्ञ प्रारंभ होएगा, वही दोपहर 12 बजे पूर्णाहुति और संतों के सानिध्य में समापन कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में संस्थान के प्रताप तोलानी, संजय अग्रवाल, दीपक बाबा, उमेश सोनी, मनोज हार्डिया, संदीप अंबेकर, आशीष साहू, विजय अंबेकर, आशुतोष ठक्कर, नवीन मंडलोई, अशोक भुसारी, सुमित बालानी, अनमोल जैन, रितेश चौथवानी, सौरभ मयखेड़कर, गिरीश चव्हाण, नानेश तायड़े, अजय मारल, यशवन्त पटेल, ज्योति चौथवानी, प्रज्ज्वल मालवीय, राहुल बुंदेला, सन्नी जादम, और माधव माहेश्वरी इंदौरी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन द्वारका चौरसिया ने किया, जबकि कार्यक्रम के अंत में विजय अंबेकर ने सभी का आभार व्यक्त किया।