इंदौर….
पीड़िता का कहना है कि जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसका गुपचुप अबॉर्शन करा दिया। अब महिला ने सरपंच पति की गिरफ़्तारी न होने के कारण चेतावनी दी है कि वह मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरना देगी।
पीड़िता 13 जनवरी 2025 को अपनी शिकायत लेकर सिमरोल थाने पहुंची। यहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक प्रभावशाली व्यक्ति है और वर्तमान विधायक व पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का समर्थक है। उषा ठाकुर के साथ उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
दूसरी तरफ, सरपंच पति लेखराज डाबी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद आरोपी के भाईयों द्वारा पीड़िता को धमकाया गया है। इस मामले में एक ऑडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी का भाई प्रवीण पीड़िता के साथ गाली-गलौज कर रहा है।

शादी का झांसा देकर किया शोषण
पीड़ित महिला ने बताया कि महू में वह पहले एक आर्मी अफसर के घर में कुक का काम करती थी। सिमरोल मंडल में पार्टी का काम करते समय 2023 में उसकी मुलाकात सरपंच पति लेखराज डाबी से हुई, जिसके बाद धीरे-धीरे दोस्ती हो गई।
इसके बाद लेखराज ने आर्मी अफसर के घर पर आना-जाना शुरू कर दिया और उसे लगातार परेशान करने लगा। महिला का कहना है कि लेखराज ने उसे शादी का झांसा दिया और 15 मई 2024 को उसने शादी कर ली। आरोपी ने पीड़िता से यह भी कहा कि ठाकुर परिवार में दो महिलाओं से शादी करना संभव है, इसलिए वह उससे दूसरी शादी कर सकता है।
दो दिन का राशन भरवाकर आरोपी फरार
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि लिव इन में रहने के दौरान अक्टूबर 2024 में वह प्रेग्नेंट हो गई तो आरोपी ने तीन महीने बाद 5 दिसंबर को उसका अबॉर्शन को करवा दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसके पास अब खाने और खर्च के पैसे भी नहीं बचे हैं। 13 जनवरी को जब उसने एफआईआर कराई तो आरोपी एक किराए के मकान में दो दिन का राशन भरवा कर फरार हो गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद अब उसके परिवारजन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता का आरोप- आरोपी के भाई ने गाली-गलौज की
सरपंच पति लेखराज डाबी के खिलाफ सिमरोल थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार को आरोपी के परिवार वाले लगातार धमकी दे रहे हैं। वहीं आरोपी के भाइयों द्वारा पीड़िता को गाली देने का ऑडियो सामने आया है, जिसमें पीड़िता को अपशब्द कहते हुए उसकी बेटी को अपने पास भेजने की बात कही जा रही है।
पीड़िता ने बताया कि फोन पर अपशब्द कहने वाला प्रवीण डाबी है, जो कि आरोपी लेखराज का भाई है। प्रवीण पीड़िता का प्रकरण दर्ज होने के बाद से जान से मारने की धमकी दे रहा है। वहीं पीड़िता के गुरुवार को जिला कोर्ट में 164 के बयान होने थे, लेकिन वो किसी कारण से नहीं हुए। हालांकि शुक्रवार को उसके बयान हो गए हैं।
परिवार ने भी छोड़ा साथ
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी से शादी के बाद पीड़िता के परिवार ने भी उसे छोड़ दिया था। ऐसे में परिचित उसकी आर्थिक मदद कर रहे हैं। वह पुलिस से इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रही है। इस पूरे मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
रीति-रिवाज से पीड़िता से की थी शादी
महिला ने गुरुवार को एक नए एग्रीमेंट का खुलासा किया है। इस दस्तावेज़ में दावा किया गया है कि लेखराज ने परिवार की मौजूदगी में रीति-रिवाज से पीड़िता से शादी की थी। शपथ पत्र में लिखा है कि शादी के बाद होने वाली संतान को लेखराज की संपत्ति में अधिकार मिलेगा।
वहीं महिला ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक न तो लेखराज की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के निवास के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। वहीं सिमरोल पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।